Wednesday, October 24, 2012

बिहार प्रदेश ज पा इकाई का पुनर्गठन , प्रो. देवेन्द्र प्रसाद नये अध्यक्ष बने

जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुब्रमण्यम स्वामी ने बिहार प्रदेश जनता  पार्टी की  इकाई का पुनर्गठन कर दिया है . फलस्वरूप   प्रो. देवेन्द्र प्रसाद सिंह को  अध्यक्ष बनाया गया है.

16 अक्टूबर को  राजधानी पटना में आयोजित  एक संवाददाता सम्मेलन में डा. स्वामी ने यह घोषणा की.
साथ ही चन्द्रदेव शर्मा को संचालन समिति का सलाहकार, प्रो पारस नाथ राय को उपाध्यक्ष, , मनोज कुमार एवम आनन्द प्रकाश विद्यार्थी   को महासचिव तथा सतीश कुमार को सचिव नियुक्त किया गया है.

डा. स्वामी ने  निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर सिंह को राष्ट्रीय सचिव बनाने की घोषणा  की तथा उन्हे झार्खण्ड व पश्चिम बंगाल संगठन में प्रभारी महासचिव के साथ कार्य सौम्पा है.

 16 अक्टूबर  को  प्रात: 11 बजे दिल्ली से पधारने पर जपा अध्यक्ष का हवाई अड्डे पर फूल मालाओं व नारों से जोरदार स्वागत किया गया. डा. स्वामी के साथ इस दौरे में प्रभारी महासचिव डा. अरविन्द चतुर्वेदी व संग्ठन महासचिव अभिषेक जोशी भी थे.

हवाई अड्डे से  लगभग 200 मोटर साइकिल सवारों व उसके पीछे अन्य वाहनों में ज पा कारय कर्ताओं ने शोभा यात्रा निकाल कर अपना जोश ज़ाहिर किया.


यह जुलूस लगभग डेढ घंटे बाद  लोकनायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पहुंचा ,जहां   डा. स्वामी ने माल्यार्पण तथा उपस्थित कारयकर्ताओं को सम्बोधित किया.  तदुपरांत होटल रिपब्लिक पहुंचने पर तमाम ज पा कार्यकर्ताओं को भ्रष्टाचार से लडने की शपथ दिलाई.

बाद में^ संवाद दाताओं^ से बातचीत में डा स्वामी ने कहा की चूंकि जपा राजग का एक अंग है अत: लोकसभा हेतु  वह अन्य दलों से सलाह करेंगे.






1 comment:

Your comments are welcome. Please be brief .Your comments will be subject to moderation.It may take some time before your comments appear,if approved.